Skip to content

#ज़िंदगी लॉकडाउन

आज पूरे विश्व के जो हालात हैं उनसे लड़ने के लिए बहुत कुछ तो नहीं किया जा सकता लेकिन फिर भी रचनात्मक समाज सामान्य जनमानस को सकारात्मकता के साथ इन दुर्दिनों से दो-दो हाथ करने का संदेश ज़रूर दे सकता है। हम इस कठिन समय में अपनी जिजीविषा बचाए रखें, यही मानवता पर किया गया सबसे बड़ा उपकार होगा।

इसलिए हिन्दीनामा और हिंद युग्म प्रकाशन ला रहे हैं ‘ज़िंदगी लॉकडाउन’। जहाँ आप अपने क्षेत्रों से जुड़ी रचनात्मक चीज़ें हमारे साथ साझा कर सकेंगे।

 

आपकी कृति कला के किसी भी रूप या विधा में हो सकती है, बशर्ते कि वह कहीं-न-कहीं साहित्य से जुड़ती हो। आप कोई संगीतमय प्रस्तुति भेज सकते हैं। कोई कैलीग्राफी भेज सकते हैं। किसी पेंटिंग के रूप में अपनी अभिव्यक्ति भेज सकते हैं। पूर्णतः साहित्यिक रचना भेज सकते हैं। कोई वीडियो-प्रस्तुति या वीडियो-फ़िल्म भेज सकते हैं।

 

हिन्दीनामा और हिंद युग्म प्रकाशन की संपादक मंडली आपकी इन कृतियों में से चुनिंदा कृतियों को रोज़ाना अपने सभी सोशल प्लेटफ़ॉर्मों (फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर) पर स्थान देगी।

 

नीचे पोस्टर में चार विषय दिए गए हैं। आप इनमें से किसी एक (या एक से अधिक) विषय या श्रेणी के अंतर्गत अपनी रचनाएँ zindagi.lockdown@gmail.com पर जमा कर सकते हैं। कृपया मेल के विषय (subject field) में इन चार विषयों (श्रेणियों) में से जिस विषय (श्रेणी) के अंतर्गत आप अपनी रचना जमा कर रहे हैं, वो लिखें।

1. क्वारेन्टाइन के क़िस्से – इसमें आप लॉकडाउन के बाद आपका जीवन कैसे बदला या क्या-क्या ऐसा हुआ जिसे क़िस्से की शक्ल दी जा सके, साझा कर सकते हैं। यदि ‘क्वारेन्टाइन’ का आपका अपना कोई अनुभव है या आपके का कोई बेहद क़रीबी व्यक्ति क्वारेन्टाइन (या सेल्फ़-क्वारेन्टाइन) में जा चुका है तो वह अपने या अपने क़रीबी के अनुभव हमें भेज सकता है।

2. करना है कुछ काम – आप किस तरह अपना काम कर रहे हैं या क्या रचनात्मक कर रहे हैं इन दिनों वह इस विषय के साथ साझा कर सकते हैं। जैसे अपनी दैनिक दिनचर्या से अलग आपने इन दिनों किस तरह से अपने-आपको रचनात्मक बनाया है?

3. घर से जो दूर हैं – यह उन सभी के लिए जो अपने घर से दूर रह रहे हैं, वे क्या सोचते हैं, क्या कर रहे हैं उनके जीवन में घर का महत्त्व इस समय क्या है। या ऐसे लोग जिनके अपने लॉकडाउन में उनसे दूर हैं, उनकी मनःस्थिति क्या है?

4. ओ साथी रे – आप जिन-जिन लोगों से प्यार करते हैं उनके नाम एक पत्र, यह बताने के लिए कि वे आपके लिए कितना महत्व रखते हैं। ( ज़रूरी नहीं लिखित हो )

 

जैसा कि हमने ऊपर भी लिखा था। इन चारों विषयों पर आप कला के किसी भी रूप में अपनी रचनात्मकता दिखा सकते हैं।

हमें आपकी रचनाओं का इंतज़ार रहेगा।